जश्ने तकमीले क़ु़रआन मदरसा रज़विया गौसुल उलूम

 

कानपुर, अहले सुन्नत वल जमाअ़त का मक़बूल व महबूब इदारा मदरसा रज़विया गौसुल उलूम( तलव्वा मंडी कोपरगंज कानपुर) में (29 फरवरी 2024 दिन जुमेरात बाद नमाज़े ज़ुहर) जश्ने तकमीले क़ु़रआन इन्तिहाई तुज़्क व एहतिशाम के साथ मनाया गया। जिसमें 3 तलबा ने तकमीले हिफ्ज़-ए-क़ुरआ़न और तक़रीबन 16 तलबा ने तकमीले नाज़रा-ए-क़ुरआ़न करने का शर्फ हासिल किया। महफिल की सरपरस्ती मदरसे के नाज़िम-ए-आला हज़रत मौलाना ज़हूर आलम साहब क़िब्ला अज़हरी ने फरमाई। मदरसे के तलबा और बिल्खुसूस मौलवी फराज़ आलम और शहंशाहे तरन्नुम मोहतरम शादाब रज़ा कानपुरी ने नात व मनाक़िब के नज़राने पेश किए। हज़रत हाफिज़ मुहम्मद ज़ैद बरकाती साहब ने अज़मते क़ु़रआन और अज़मते हाफिज़े क़ु़रआन पर मुख्तसर और जामे बयान फरमाया।‌ खलीफा-ए-सरकार ताहिर-ए-मिल्लत हज़रत अल्लामा हाफिज़ व क़ारी इक़बाल अहमद बेग क़ादरी साहब क़िब्ला ने तमाम फारिग़ीन की तकमीले क़ुरआन कराई और हुज़ूर रईसुल क़लम हज़रत अल्लामा मुहम्मद मुर्तुज़ा हुसैन साहब क़िब्ला शरीफी मिस्बाही की दुआ पर महफिल का इख्तिताम हुआ।‌ यह महफिल मदरसे के प्रिंसिपल हज़रत हाफिज़ व क़ारी वाहिद अली रज़वी और मदरसे के असात्ज़ा हज़रत मौलाना मुबारक अली रज़वी और हज़रत हाफिज़ व क़ारी मुहम्मद शब्बीर रज़ा वाहिदी की निगरानी में मुन्अ़क़िद की गई। जिसमें मदरसे के तमाम तलबा व अराकीन और अहले मुहल्ला तलव्वा मंडी के तक़रीबन हर खास व आम ने शिरकत फरमाई।

मदरसे के प्रिंसिपल हज़रत हाफिज़ व क़ारी वाहिद अली रज़वी साहब ने बताया कि मदरसे का सालाना जलसा-ए-दस्तारबंदी बनाम सरकार ग़रीब नवाज़ कान्फ्रेंस व जलसा-ए-दस्तारे हिफ्ज़ुल क़ु़रआन 3 मार्च 2024 दिन‌ इतवार ( बाद नमाज़े इशा से रात 1 बजे तक) इन्तिहाई तुज़्क व एहतिशाम के साथ मुन्अ़क़िद होगा। जिसमें मेहमाने खुसूसी खतीबे हर दिल अज़ीज़ हज़रत अल्लामा मुहम्मद अहमद वारसी साहब क़िब्ला मिस्बाही सुल्तानपुरी और मुल्क-ए-हिंदुस्तान के मुअक़्क़र ओलमा व मशाइख व ख़ुत्बा व शोअ़्रा की तशरीफ आवरी होगी। तमामी आशिक़ाने गौस व ख्वाजा रज़ा से गुज़ारिश है कि उमड़ते हुए सैलाब की तरह तशरीफ ला कर हुफ़्फाज़े किराम को दुआओं से नवाज़ कर हमारे हौसलों को दुबाला फरमाएं और सवाबे दारैन के मुस्तहिक़ हों। ऐ़न नवाज़िश होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *