कानपुर ब्रेकिंग
गाय को मरने के बाद निर्दयता से खींच कर ले जाते हुए ग्रामीण
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से ग्रामीण गौ माता के शव को ट्रैक्टर से रोड पर खींचते हुए ले जा रहे हैं।
जहां पर भी गौ माता के शव को ले जाना है, वहां तक पहुंचते -पहुंचते शायद ही उनके शव का कुछ हिस्सा बचेगा, बाकी तो सड़क पर ही फटकर फैल जाएगा।
जहां एक तरफ योगी सरकार गौ माता को लेकर इतना जागरुक दिखती है ,वहीं दूसरी तरफ कुछ ग्रामीण इस तरीके से उनके मरने के बाद यह कृत्य करते दिखाई दे रहे हैं।
जब तक यही गौ माता सभी को दूध पिलातीं हैं ,तब तक उनकी सुरक्षा और सेवा बहुत अच्छे से की जाती है।
यह कहां तक उचित कार्य है ?
अगर इसी की जगह ग्रामीणजन उनकी समाधि एक सुरक्षित जगह लगवा दें तो इनका क्या जाएगा।
इस तरीके के मामलों को सरकार किस तरीके से संज्ञान में लेती है, अब देखने वाली बात यह होगी।
जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पूरा मामला आज का है,बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर गांव का है।