कानपुर ब्रेकिंग –
रामादेवी चौराहे पर मंडलायुक्त कानपुर , पुलिस आयुक्त, एडीसीपी ट्रैफिक, डीसीपी ट्रैफिक पहुंचे।साथ मे एनएचआई, बिजली विभाग, और अन्य बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।चौराहे को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सभी विकल्प तलाशे जाएंगे।रामादेवी चौराहे पर बनेंगे नए यू-टर्न और हाइवे रैंप । आम जनता को जाम से दिलाई जाएगी निजात । अवैध टैम्पू स्टैंड पर पर चलेगा प्रशाषन का चाबुक । सब्ज़ी मंडी को नए स्थान पर ले जाने का विकल्प तलाश रहे है ।
कानपुर शहर के ट्राफिक को सुधारने की कवायद में आज पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त कानपुर नगर ने रामादेवी चौराहे का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एनएचआई, बिजली विभाग, नगर निगम के अधिकारी भी मौजीद रहे । ट्रैफिक डीसीपी, और एसीपी ने पूरे चौराहे पर चारो तरफ घूम घूम कर अवैध स्टैंड संचालकों को व्यवस्थित करवाया । साथ ही सब्ज़ी मंडी के लिए भी वैकल्पिक जगह की तलाश की जा रही है ।