कानपुर
महानगर के थाना कोतवाली अंतर्गत फूल बाग ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चौराहे पर घरेलू कलह के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की बहन सोना ने बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी और उसके पति का शादी के बाद से ही दोनों में आपस में झगड़ा होता था देर रात दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ मारपीट हुई और पत्नी लक्ष्मी देवी गुस्सा में आकर फूल बाग फल मंडी चौराहे पर बनी भगवान भोलेनाथ की मूर्ति के पास लगे पेड़ से दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को होते ही हड़प्पा मच गया और सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतक लक्ष्मी देवी के एक बेटी और एक बेटे हैं जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।