आज कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में ज़ोनल ६ के कर निर्धारण अधिकारी श्री राजेश गुप्ता जी से मुलाक़ात की और यादव मार्केट शास्त्री नगर में मकान नंबर 122/658 यादव मार्किट पर हाउस टैक्स के बकाया उनके सज्ञान में लाया गया कि मकान मालिक पर रू ३५२५७७ व २८९३४७ बाक़ी है हम लोग टैक्स सहित किराया जमा करते हैं मकान मलिक टैक्स नहीं भरता है तो दुकान दारों की क्या गलती हैं इस पर राजेश गुप्ता जी ने समझ या कि धारा १५८ के तहत जो कब्जे दार होता है उसको टैक्स भारने का आधिकर है बाद में जो किराया मकान मालिक को देते हैं उसमे से जमा टैक्स का पैसा किरायेदार मकान मलिक से काटे का आधिकारि है किराया दार आपनी जगह की नापई कारा कर टैक्स जमा करता है तो फिर मकान मलिक से मतलब नहीं है फिर वो हर साल स्वम् आपनी जगह का टैक्स जमा कर सकता है ये लोग भी उपस्थित थे पुष्पेंद्र जायसवाल रतन वेद गुप्ता हरजीत सिंह परवेज़ आलम अजय गुप्ता राजन वर्मा मौजूद थे।
2024-02-26