कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश द्धारा आयोजित स्पेशल ओलंपिक्स भारत के अंतर्गत नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मानसिक दिव्यांग खिलाड़ियों के उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शिरकत करी जहां पर उन्होंने ओलंपिक्स का झंडा फहराकर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करी कार्यक्रम में नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के खिलाड़ियों को बारी बारी सम्मानित किया गया
मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मानसिक रूप से दिव्यांग लोगो को खिलाड़ियों के रूप में दिखाने का कार्य बहुत सराहनीय है जिसके लिए मल्लिका नड्डा बंधाई की पात्र है और अब जो भी दिव्यांग बच्चे हैं वो अतंरराष्ट्रीय लेवल पर भी अच्छा कार्य कर रहे हैं जिनको और आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरे तरह से उनके साथ है
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन जैसा भी हो बीजेपी के सामने सब बेकार है सपा और कांग्रेस केवल गुंडई और अराजकता फैलाने का कार्य करती है लोकसभा के चुनाव में उनका पूरा सुफडा साफ हो जाएगा ।