कानपुर
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने पर शोध छात्र को नोटिस जारी!
चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विवि प्रशासन ने 21 फरवरी को कानपुर में आई भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर शोध छात्र के ख़िलाफ़ नोटिस जारी की गई.
इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर से लेकर मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं इसीक्रम में विगत बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा कानपुर में आई थी जिसमें चंद्रशेखर आजाद कृषि विवि के शोध छात्र सौरभ सौजन्य ने राहुल गांधी से मिलकर कृषि छात्रों के रोजगार सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया था जिसपर उन्हें समर्थन का आश्वाशन भी मिला था जिसपर अब शोध छात्र सौरभ सौजन्य पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चेतावनी नोटिस दिया है इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सौरभ ने कहा कि विवि प्रशासन की यह नोटिस हैरान करने वाली है विवि प्रशासन उनकी वैचारिक स्वंत्रता की हत्या करना चाहता है सत्ता दल के कार्यालय की तरह काम करते हुए नोटिस जारी कर धमका रहा है दरअसल विवि प्रशासन सत्ता के इशारे पर चुप कराना चाहता है परन्तु ऐसा संभव नही होगा.