समान रोड पर ना फैलाएं व्यापारी नेताओं व पुलिस प्रशासन ने की अपील
घंटाघर कैनाल रोड एक्सप्रेस रोड की यातायात व्यवस्था सुधार को आए आगे
कानपुर में बढ़ रही ट्रैफिक की अव्यवस्था को ध्यान रखते हुए एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल एवं संबंधित कलेक्टरगंज थाना अधिकारियों के साथ आज एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल कार्यालय में एक मीटिंग हुई जिसमें व्यापारी नेताओं व प्रशासन ने अतिक्रमण पर चिंता व्यक्ति की तथा मीटिंग के उपरांत व्यापारी वह पुलिस प्रशासन ने पूरी बाजार का भ्रमण कर प्रत्येक दुकानदार से निवेदन किया कि कोई बाहर सामान ना रखें रोड पर अतिक्रमण न करें जिससे आम नागरिकों के लिए यातायात सुगम हो जाए , व्यापारी नेताओं व प्रशासन के अनुरोध पर सभी लोगों ने सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर व्यापार मंडल के श्यामलालमूलचंदानी(चेयरमैन)
रोशन गुप्ता (अध्यक्ष) सचिन त्रिवेदी (महामंत्री) ईखलाख मिर्जा (वरिष्ठ महामंत्री) अनुराग साहू( कोषाध्यक्ष) आदि अन्य व्यापारी मौजूद थे वहीं स्थानीय थाना से अखिलेश कुमार तथा दीक्षित आदि लोग मौजूद थे!