पुरानी रंजिश में व्यापारी को युवक ने रॉड से पीटा, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
महाराजपुर/कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमपुर गांव में रंजिश के चलते दबंग ने एक व्यापारी पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। कुर्सी पर बैठे व्यापारी पर पीछे से हमला किया और सिर पर इतने वार किए कि व्यापारी उठ नहीं सका, कुर्सी पर ही अचेत हो गया। चीख पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी भाग निकला। पड़ोसियों ने गंभीर हालत में व्यापारी को काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया । जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के प्रेमपुर गांव में रहने वाले मनीष की गांव में ही हार्डवेयर की दुकान है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमपुर के ही शिवम कुशवाहा और मनीष के बीच पुराने विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी। इसी के चलते बुधवार शाम को मनीष अपनी दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। इस दौरान घात लगाकर शिवम मौके पर पहुंचा और पीछे से ताबड़तोड़ सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। एक मिनट के भीतर इतनी बार लोहे की रॉड से हमला किया कि मनीष को उठने का भी मौका नहीं मिला और मनीष कुर्सी पर ही लहूलुहान हालत में अचेत हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग मनीष को सरसौल सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद काशीराम अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, इस सम्बंध में एसीपी चकेरी दिलीप सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।