कानपुर-
आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा
जहाँ आज से यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है और हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं अलग-अलग पालियों में जहाँ होगी।
वही कानपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 129 केंद्र बनाए गए हैं। 96121 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में 7172 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:15 बजे तक और दूसरी में दो से 5:15 बजे तक परीक्षा होगी।
पहले दिन हाईस्कूल के छात्र पहली पारी में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा देंगे। दूसरी पारी में वाणिज्य की परीक्षा होगी। वहीं, इंटरमीडिएट के छात्र पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी में हिंदी या सामान्य हिंदी की परीक्षा देंगे।
इस बार 50434 छात्र हाईस्कूल की परीक्षा देंगे। इनमें 26036 बालक और 24398 बालिकाएं शामिल हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 45687 छात्र बैठेंगे। इनमें 24176 बालक और 21511 बालिकाएं शामिल हैं। सीसीटीवी कैमरों से अधिकारी परीक्षा की निगरानी करेंगे। परीक्षा के मद्देनजर जिले को 11 जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया है। निगरानी की जिम्मेदारी 11 जोनल, 21 सेक्टर, 25 स्टेटिक मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कक्ष निरीक्षकों को बार कोड वाला ड्यूटी कार्ड दिया गया है।
शहर के मालरोड स्थित एलपी इंटर कॉलेज में आज सुबह से हाईस्कूल के छात्र परीक्षा देने स्कूल पहुँचे।
परीक्षा को लेकर छात्र काफी उत्साहित दिखे वही कॉलेज प्रधानाचार्य ने बताया कि बोर्ड की निर्देशानुसार सभी तैयार पूर्ण कर ली गई है