कानपुर के थाना अनवरगंज इलाके में स्थित फूल वाली गली अंबेडकर पार्क में मोहल्ला सुरक्षा समिति के तत्वाधान में डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम आम जनता के बीच बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और क्षेत्रीय जनता को सतर्क रहने की जानकारी दी।मोहल्ला सुरक्षा समिति की मीटिंग कर रहे डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया की।मीटिंग का मुख्य उद्देश्य आने वाले त्यौहार जैसे रविदास जयंती सवे कदर त्यौहार को देखते हुए मीटिंग की गई जिसमे लोग सकुशल अपने अपने त्यौहारों को मनाए अगर आपके क्षेत्र में कोई आराजक व्यक्ति या कोई अपरिचित व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना अपने क्षेत्रीय थाना पुलिस को दे।साथ अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगवाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करे साथ ही महिला अपराध पर सरकार द्वारा दिए गए नंबर का प्रयोग करे।और वर्तमान समय में साइबर क्राइम बढ़ रहा है।उसके लिए जिले के प्रत्येक थाने में साइबर क्राइम की हेल्प डेस्क बने है अगर किसी साथ साइबर अपराध होता है तो 1930 नंबर पर सूचना देकर मुकदमा दर्ज करा दे जिससे आपने खाते से गायब होने वाली रकम पर स्टाप लग जायेगा।और मुकदमा के बाद आपका खाते से गया रुपए वापस किया जाए।कानपुर कमीशन रेत पुलिस आपकी मित्र पुलिस है।साथ ही थाने में बिट पुलिस अपने क्षेत्र और मोहल्ले में जाकर लोगो से संपर्क करे।जिससे आम जनता के बीच पुलिस की छवि को सुधारा जा सके।मोहल्ला सुरक्षा समिति की मीटिंग में क्षेत्र के पार्षद नूर आलम,फैजल महमूद,शिवम,पार्षद शरिया सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।