IMA के डॉक्टर्स द्वारा पुलिस कर्मियों को CPR-BLS का प्रशिक्षण किया गया प्रदान

 

पुलिस आयुक्त की पहल पर IMA एवं प्राणोदया के पदाधिकारियों के सहयोग से शुरू किया गया सीपीआर का प्रशिक्षण।

 

सभी पुलिस कर्मियों को डॉक्टरों द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण

 

जनपद के सभी थानों में रोस्टर वाइज इस प्रशिक्षण की कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

 

कानपुर, पुलिस आयुक्त कार्यालय सभागार में श्रीमान पुलिस आयुक्त अखिल कमार की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय/शाखाओं में नियुक्त समस्त कर्मियों को सी.पी.आर- (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन), बी.एल.एस- (बेसिक लाइफ स्पोर्ट) के सम्बन्ध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर एवं प्राणोदया की प्रेसीडेन्ट डॉ. नन्दनी रस्तोगी, IMA के सेक्रेटरी डॉ. कुनाल सहाय, प्राणोदया के वाइस प्रेसीडेन्ट डॉ. सुनीत गुप्ता, प्राणोदया के सेक्रेटरी डॉ. प्रदीप टण्डन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को सी.पी.आर प्रक्रिया का अर्थ आवश्यकता पड़ने पर कृत्रिम विधि द्वारा हृदय व फेफड़ों के काम को सुचारु रुप से चलाते रहना व इसी सी.पी. आर की प्रक्रिया को जब बिना किसी उपकरण या दवा के करते हैं तब इसको सी.पी. आर. बी.एल.एस कहा जाता है। इस प्रक्रिया में यदि इंसान बेहोश है व साँस नहीं ले रहा है तो तुरंत सी.पी.आर प्रारम्भ करना है। जब तक उस इंसान को अस्पताल पहुँचा कर किसी जिम्मेदार डाक्टर या स्टाफ की देखरेख में न दें। यह कार्य घटनास्थल पर उपस्थित व्यक्ति ही कर सकता है और यह कार्य 3 मिनट के अन्दर ही प्रारम्भ करना होता है। चूंकि पुलिसकर्मियों का इस प्रकार की स्थितियों से अक्सर सामना होता है, एक्सीडेन्ट घटना स्थल पर पहुंचने वाले सबसे प्रथम पुलिस कर्मी ही होते हैं प्रत्येक पुलिसकर्मि को सी.पी.आर की प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना आवश्यक है जिससे किसी जरूरत मंद व्यक्ति की जान बचाई जा सके। इसी उद्देशय से मौजूद पुलिसकर्मियों को डॉक्टर्स द्वारा सी.पी. आर. का डेमो देकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में अपर पुलिस आयुक्त, अपराधः मुख्यालय विपिन कुमार मिश्रा व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आशीष श्रीवास्तव भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *