*कानपुर

 

कानपुर लायर्स एसोसिएशन के मतदान की प्रकिया डीएवी कालेज में चल रही है….जिसकी तैयारी एल्डर्स कमेटी और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले से ही कर ली थी जहां आईपीएस से सिपाही तक 800 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में लगाए गए है…सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है….प्रवेश व निकास द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर लेकर पुलिस कर्मी व दमकल कर्मी दमकलों के साथ तैनात है….किसी भी तरह का शस्त्र लेकर लोग मतदान परिसर में ले जाने की अनुमति नहीं है…सुबह छह बजे से पुलिस तैनात कर दी गयी थी , नौ बजे से वोटिंग शुरू हुयी और शाम पांच बजे तक चलेगी जहा 14 बूथों में 6794 अधिवक्ता वोट करेंगे और अपने नए पदाधिकारियों का चयन करेंगे।

 

वीओ—एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि कानपुर लायर्स एसोसिएशन चुनाव मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है….जिसके लिए पुलिस कमिश्नरेट ने पूरी तैयारी कर रखी थी जहां पर दो एडीसीपी ,सात एसीपी , 29 इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ,117 दरोगा,एक महिला दरोगा,321 हेड कांस्टेबल ,101 महिला कांस्टेबल , एक कंपनी पीएसी, एक प्लाटून, फायर टेंडर चार, 5 क्यूआरटी , 6 टियर गैस स्क्वाड,10 टीएसआई , 49 हेड कास्टेबल व कांस्टेबल ट्रैफिक को लगाया गया है….मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि वोट डालने वाले अपने साथ अपना परिचय पत्र और क्यूआर कोड वाली पर्ची लेकर ही अंदर जा सकेंगे बॉडी वार्न कैमरे के साथ पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं…पुलिस वालंटियर्स की तैनाती की गई है….चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा….वहीं चुनाव परिसर के आस पास रहने वालों को अपने साथ आधार कार्ड लेकर आना होगा, जिससे उन्हें अपने घर या प्रतिष्ठान में पहुंचने पर कोई परेशानी न हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *