कानपुर
कानपुर ट्रैफिक प्वाइंट कर्बला के टी एस आई उमा नाथ और उनके सहयोगी एच सी देवेश कुमार , एच जी शिव गोपाल शुक्ला का मानवीय चेहरा आया सामने,
आपको बाते चले की चौकी अटल घाट के पास आए दिन एक्सीडेंट की घटना सामने आती रहती है।
,वही आज फिर से अटल घाट के पास एक बाइक सवार युवक का हुआ एक्सीडेंट जिससे युवक हुआ गंभीर रूप से घायल ,।
वही एक कार सवार युवक ने कर्बला ट्रैफिक प्वाइंट पहुंच कर टी एस आई महोदय को सूचना दी ,इसके पश्चात तुरंत टी एस आई अपनी टीम सहित घटना स्थल में पहुंच कर कोई वाहन ना मिलने पर आननफानन में एक लोडर को रुकवाकर घायल युवक को लाला लाजपत राय हॉस्पिटल उपचार के लिए खुद लेकर गए,।