कानपुर
आगामी 21 फरवरी को कांग्रेस की न्याय यात्रा कानपुर में प्रवेश करने वाली है जिसको लेकर आज तिलक हाल में कांग्रेसिजनो ने एक बैठक कर यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश का आदान प्रदान किया ।
राष्ट्रीय सचिव निलंशु चतुर्वेदी ने बताया कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा शहर में उन्नाव से झाड़ी बाबा पड़ाव से कानपुर में प्रवेश करेगी घंटाघर होते हुए कोपरगंज से फ़ज़लगंज होते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । कानपुर के लोगों में अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले अपने लोकप्रिय नेता के लिए भारी उत्साह है उनकी अगवानी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है । आज की बैठक में कांग्रेस के सभी इकाइयों के सभी पदादिकरियों के साथ बैठक करने का मकसद यही था कि किसी के मन मे किसी प्रकार का कोई भी प्रश्न हो तो वह यहां बैठक में उनके उत्तर पा सकता है ।