आज दिनांक 18/02/2024 को परीक्षा केंद्र ठाकुर बिशंबर सिंह इंटर कालेज गुजैनी में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की प्रथम पाली की परीक्षा संपादित कराई जा रही थी , परीक्षा के दौरान ही कॉलेज प्रशासन ने सूचना दी की एक अभ्यर्थी जिसका नाम सतीश सिंह रोल न0 5620478 है और कक्ष संख्या 08 में परीक्षा दे रहा हैं उसका कक्ष में दूसरा बायोमेट्रिक मिलान नही हो रहा है एवं संदिग्ध लग रहा और हो सकता है की किसी अन्य अभ्यर्थी की परीक्षा दे रहा हो,सूचना पर तत्काल गुजैनी पुलिस पहुंची तथा परीक्षा उपरांत कक्ष संख्या 08 में पहुंचकर संदिग्ध से पूछताछ की तो बताया कि मेरा नाम *सौरभ सिंह पुत्र दिनेश हैं। मैं ग्राम पचोली पोस्ट रामखेड़ा थाना रामखेडा जिला भरतपुर* का निवासी हूं।मैं सतीश सिंह के स्थान पर परीक्षा देने आया हूं। गुजैनी पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेकर मु0अ0सं0 44/2024 धारा 419/420 भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।