कानपुर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का अरमान खान को बनाया गया महानगर अध्यक्ष
कानपुर लोकसभा चुनाव नजदीक हैं जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई है वहीं समाजवादी पार्टी भी अपने पुराने वॉटर वॉटर को थामने के लिए संगठन में आए दिन किसी न किसी को कोई ना कोई पद दिया जा रहा है आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्कृति से एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्कृति से अरमान खान को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा कानपुर महानगर का महानगर अध्यक्ष नामित किया गया है इनको नामित करने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी ने कहा कि यह और इनका परिवार हमेशा समाजवादी पार्टी से जुड़ा रहा है समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने में इनका योगदान रहा है इन्हीं सब बातों को देखते हुए आज अरमान खान को महानगर अध्यक्ष बनाया जा रहा है और इसे आशा की जाती है कि पूर्व की भांति यह समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे वहीं नए-नए अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष बने अरमान खान ने कहा कि हमारा जीवन समाजवादी पार्टी के लिए ही समर्पित है और हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी की उम्मीद पर खरे उतारने का प्रयास करेंगे और आने वाले चुनाव में अपनी पार्टी को जिताने का काम करेंगे,इस अवसर पर नगर अध्यक्ष फजल महमूद, हाजी एहसान खान, बंटी सेंगर, मिंटू यादव, अर्पित त्रिवेदी, हाजी युनुस सिद्दीकी,अंसार हांडा, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।