कानपुर
कानपुर में जुमे की नमाज पर इस शुक्रवार को भी अलर्ट रहा जहां पुलिस कमिश्नरेट के सभी आला अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रो में पैदल गस्त किया और सभी आमजनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया ,हर बार की तरह इस बार भी पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश चन्दर, सहित अन्य अधिकारियों ने बाडी सेफ्टी के साथ पेट्रोलिंग की है मीडिया से बातचीत करते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चन्दर ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी सहित अन्य पुलिसकर्मी अपने अपने जोन , सर्किल व क्षेत्रो में पैदल गस्त कर रहे हैं साथ ही सीसीटीवी कैमरे ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है क्यूआरटी और पीएसी भी तनात है और शहर में पूरी तरह से शांति बनी हुयी है ।