वेतन और पेंशन अनियमितताओं के चलते जल निगम संघर्ष समिति ने जल निगम कार्यालय बेनाझाबर में दिया धरना ।
शहरी और ग्रामीण कर्मचारियों को 40% कम महंगाई भत्ता दिया जा रहा है ।
जल निगम संघर्ष सभा ने जल निगम कर्मचारियों के साथ हो रही वेतन और पेंशन अनियमितताओं के खिलाफ आवाज मुखर करी । वरिष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर ए के शर्मा ने बताया कि सरकार ने जल निगम को शहरी और ग्रामीण छेत्रों में में बाट दिया है इसका मकसद था कि कर्मचारियों का कल्याण हो सके लेकिन ऐसा हो नही रह है । कर्मचारियों का वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन दोनों ही समय पर नही मिल पा रही है । मौजूद समय मे महंगाई 230% तक बढ़ चुकी
है लेकिन महंगाई भत्ता के नाम और अभी भी पुरानी दरों पर भुगतान किया जा रहा है । जो कि न्याय संगत नही है । पेंशनरत कर्मचारी अपना परिवार नही पाल पा रहा है उत्तर प्रदेश जल निगम में आज भी छठवां वेतनमान ही चल रहा है जबकि सभी विभागों में सातवां वेतन मान दिया जा रहा है ।