महापौर कार्यालय

कानपुर नगर निगम

 

दिनांक: 14.02.2024

आज दिनांक 14.02.2024 को सायं 06ः00 बजे नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में मा0 महापौर जी की अध्यक्षता में कानपुर नगर निगम के राजस्व वसूली के सम्बन्ध बैठक की गयी।

मा0 महापौर जी द्वारा वित्तीय वर्ष 23-24 की राजस्व वसूली के सम्बन्ध में पूछे जाने पर श्री अनिरूद्ध सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 23-24 का लक्ष्य 414 करोड़ है, जिसके सापेक्ष 260 करोड़ की वसूलयाबी हो चुकी है, अभी 154 करोड़ शेष है, जिसमें ज्यादातर सरकारी विभागों पर कर बकाया है। साथ विगत वर्ष में अच्छी वसूली होने पर रू0 100 करोड़ (रूपये एक अरब) का पुरस्कार सी0एम0 ग्रिड के अन्तर्गत प्राप्त हुआ है, जो कानपुर नगर विकास कार्य पर व्यय होगा।

मा0 महापौर जी द्वारा बड़े बकायेदार के सम्बन्ध में पूछे जाने पर श्री अनिरूद्ध सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने अवगत कराया कि रेलवे पर 120 करोड़ (रू0 एक सौ बीस करोड़)पी0डब्ल्यू0डी0 पर रू0 तीन करोड़ पचास लाख, श्रम विभाग एवं कानपुर विकास प्राधिकरण पर 17 करोड़, 04 करोड़ जेल विभाग पर बकाया है।

बैठक में मा0 महापौर जी द्वारा प्रयागराज रेल मंडल के डीआरएम श्री हिमांशु बडोनी से एवं जेल अधीक्षक, कानपुर तथा पराग डेयरी के महाप्रबंधक से वार्ता की गयी, जिसमें उक्त अधिकारियों द्वारा परीक्षण कराकर जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में श्री अमित कुमार भारतीय, अपर नगर आयुक्त, मो0 अवेश, अपर नगर आयुक्त, श्री जगदीश यादव, अपर नगर आयुक्त, श्री विद्या सागर यादव, जोनल अधिकारी, जोन-1, श्री अनिरूद्ध सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी/जोनल अधिकारी, जोन-2, श्री लाल चन्द्र सरोज, जोनल अधिकारी, जोन-3, राजेश सिंह, जोनल अधिकारी, जोन-4, श्री विनय प्रताप सिंह, जोनल अधिकारी, जोन-5, श्री राजेश गुप्ता, जोनल अधिकारी, जोन-6 इत्यादि उपस्थित रहे।

 

मा0 महापौर जी ने कानपुर शहर वासियों से अपील की कि समय से अपना गृह कर अदा करें, क्योंकि राजस्व वसूली से हीे शहर का विकास होता है और नागरिकों को सुविधायें प्राप्त होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *