विश्वविद्यालय की कराते टीम के छात्र छात्र यूएई दुबई ओपन चैंपियनशिप में भाग लेंगे
कानपुर, कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की टीम आगम ए 16 से 18 फरवरी को पहले यूएई ओपन चैंपियनशिप में भाग ले रही है जिसमें कानपुर विश्वविद्यालय की कराटे टीम के दो छात्र विशी विजय कुमार और आर्यन राज काता एवं कूमिते में भाग लेंगे यहां प्रतियोगिता यूएई कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित की जा रही है दुबई के फुजेरा शहर में ।कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक,रजिस्ट्रार अनिल कुमार यादव,कुलसचिव सुधीर कुमार अवस्थी ने दोनों छात्रों को शुभ आशीर्वाद प्रदान करें और प्रतियोगिता में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी कोच विजय कुमार को बच्चों के टीम में शामिल होने पर बहुत सारी बधाई दी स्पोर्ट्स सेक्रेट्री डॉ आशीष कटीयार डिपार्मेंट आफ फिजिकल एजुकेशन के हेड डॉ सरवन कुमार यादव ,प्रभाकर, निमिषा सिंह कुशवाहा ,मोहित, विशाल ,राहुल ,सौरभ दीक्षित ,गोविंदा ,सोनाली एवं सर्वेंद्र ,आशी आदि प्रशिक्षकों ने पूरी टीम को बधाई दी टीम आज 14 फरवरी को दिल्ली से दुबई के लिए रवाना होगीl