साज सज्जा की सामग्री की दुकान लगाकर बैठा पसरा सन्नटा- पुखरायां

पुखरायां । स्वतंत्रता दिवस के हर्षउल्लास से मनाये जाने के लिए शनिवार को दुकानों को सजाए गए , समानो की बिक्री के लिए दुकाने सज रही है ,लेकिन विद्यालय के न खुलने के कारण खरीदारी नही होती दिखी सरकारी और अर्धसरकारी सस्थानों व कार्यलयों में ध्वजारोहण की तैयारियां होती रही ।
स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के लिये बन्दे मातरम , जयहिंद लिखी पाटिकाऐ , छोटे छोटे राष्ट्रीय ध्वज ,हाथ की कलाई में बांधने से के लिये फीता और स्टीकर , बेल्ट आदि की दुकानें सजा दी गई ,लेकिन खरीदने के लिए बच्चे नही दिखे , कस्बे के धर्मेन्द्र , पवन कुमार , श्याम जी , बिनोद कुमार आदि दुकानदारों ने बताया कि गत वर्ष पूर्ण लॉक डाउन लगा होने के कारण निर्धारित प्रमुख जगह ध्वजारोहण किया गया था इस वर्ष विद्यालय न खुले होने के कारण बच्चे नही आते हैं । इससे स्वतंत्रता दिवस की साज सज्जा की सामग्री की बिक्री बहुत कम ही रही है सरकारी और अर्ध सरकारी सस्थानों व शिक्षक सस्थानों में प्रमुख लोग पहुचकर ध्वजारोहण करने के लिये जानकारी दी गई ,जिससे कुछ लोग बच्चों के उत्साह के लिए फीता छोटे छोटे ध्वज ले गए । जबकि सभी कॉलेजों , तहसील कार्यालय ,नगर पालिका कार्यलय , चिकित्सालय , ब्लाक कार्यलयों में ध्वजारोहण किय तैयारियां की जाती रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *