आश्रम तक खस्ताहाल सड़क नहीं बनी तो होगा जन आंदोलन।

जिलाधिकारी से मिला शंकर सेना का प्रतिनिधि मंडल।

 

कानपुर शंकर सेना का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी कानपुर नगर से शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा के निर्देश पर मिला और उनको एक ज्ञापन पत्र सौंपा।और बताया कि कानपुर नगर के रामादेवी से दहेली सुजानपुर, सनिगवां पिपरगवां होते हुए लवकुश आश्रम तक की पूरी सड़क ही अनेकों वर्ष से खस्ताहाल है इस सड़क से लवकुश आश्रम करौली शंकर महादेव के दर्शन करने प्रति दिन सैकड़ों भक्त देश विदेश से आते हैं इस सड़क से ही दर्जनों गांवों का आवागमन होता है लेकिन जनप्रतिनिधियों के नजर अंदाज होने के कारण आज तक नहीं बनी है इस सड़क से चलने वाले अनेकों ई रिक्शा वा गाड़ियां पलटते रहते हैं और लोग अस्पताल पहुंचते रहते हैं।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति को जगाने का बेड़ा उठाने वाले शंकर सेना यह कदापि सहन नहीं करेगी की आश्रम आने वाले भक्तों के साथ जिला प्रशासन के द्वारा उपेक्षा के कारण असुविधा हो।अगर सड़क नहीं बनी तो शंकर सेना धरना प्रदर्शन जैसे जन आंदोलन करेगी ।जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।

जिला अधिकारी ने तत्काल इस सड़क को बनवाने के लिए पी डब्लू डी को आदेशित करने का आश्वासन दिया है।

प्रतिनिधी मण्डल में मनोज तिवारी,सदन तिवारी,विनय वर्मा, आयूष द्विवेदी, दुर्गेश शुक्ला, जावेद अहमद, अशोक शर्मा, सहित आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *