ग्राम लोदीपुर व उसके दोनों मजरों ररूआ व नंगापुर सहित तीनों ग्रामों में निगरानी समितियों का कराया गठन
कानपुर देहात 20 मई 2021 आयुक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर/वरिष्ठ नोडल अधिकारी कानपुर देहात डा0 राज शेखर के द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं व्यवस्था सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा हेतु विकास खण्ड सरवनखेड़ा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लोदीपुर का भ्रमण किया गया और वहाॅ निगरानी समिति के सदस्यों से वार्ता कर कोविड-19 की प्रगति की समीक्षा की गई। इस समीक्षा के दौरान कतिपय महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये जिसमें ग्राम लोदीपुर व उसके दोनों मजरों ररूआ व नंगापुर सहित तीनों ग्रामों में निगरानी समितियों का गठन किया गया है। ग्राम निगरानी समिति में आशाबहू, आगनबाड़ी, ए0एन0एम0, रोजगार सेवक, शिक्षा मित्र, सफाई कर्मी व चैकीदार सम्मिलित हैं। उक्त तीनों ग्रामों के निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित थे। जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निगरानी समिति के सदस्यों के मध्य सेक्टरवार कार्य का विभाजन कर दें जिससे सुविधाजनक रूप से प्रत्येक सदस्य सेक्टरवार परिवारों से सम्पर्क कर उनकी निगरानी कर सकें। मुख्य चिकित्साधिकारी से पृक्षा करने पर उनके द्वारा यह बताया गया कि शासन द्वारा निर्धारित प्रत्येक निगरानी समिति को 25-25 मेडिकल किट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश के क्रम में क्या स्थिति हैं, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा यह अवगत कराया गया कि अभी उन्हें शासन से किट प्राप्त नहीं हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपर निदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मण्डल, कानपुर को निर्देशित किया गया कि दो दिन के अन्दर उ0प्र0 मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन, लखनऊ से मेडिकल किट प्राप्त कर जनपद की समस्त निगरानी समितियों को प्राप्त कराकर अवगत करायें। ग्राम ररूआ की निगरानी समिति की सदस्य आशाबहू शिल्पलता द्वारा यह जानकारी दी गई कि उनके द्वारा रजिस्टर बनाया गया है और रजिस्टर में वह अपने दैनिक कार्यो की प्रविष्टियाॅ अंकित करती हैं। रजिस्टर का अवलोकन किया गया जिसके आधार पर राजस्व ग्राम में सावित्री पत्नी झल्लू दिनांक 16.04.2021 एवं दिनांक 07.05.2021 को अजय पाल पुत्र रघुनाथ पाॅजिटिव पाये गये थे जिनमें से सावित्री देवी स्वस्थ्य हो गयीं हैं तथा अजय पाल अभी होम आइसोलेशन में हैं। आशाबहू द्वारा पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों एवं अन्य 04 लक्षणयुक्त मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध करायी गई है। वर्तमान में उसके पास केवल एक ही किट उपलब्ध है। निगरानी समिति द्वारा अपने रजिस्टर में कुछ गलत मोबाइल नम्बरों का अंकन कर लिया गया है जिसे सही किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी पाया गया कि निगरानी टीम द्वारा मो0नं0 रजिस्टर में अंकित किये गये हैं परन्तु अभी एक बार भी उनको फोन नहीं किया गया है। निगरानी समिति को निर्देशित किया गया कि किसी परिवार के सदस्यों के लक्षण आने पर उनकी प्रविष्टि अंकित करते समय उनके मो0नं0 की जाॅच अवश्य कर ली जाये जिससे गलत नम्बर अंकित होने की सम्भावना न रहे और उनके बराबर बातचीत भी की जाये। निगरानी टीम को निर्देशित किया गया कि सर्वे के दौरान मरीजों से मोबाइल नम्बर अवश्य लें ताकि सर्वे में आसानी हो सके और समय-समय पर मरीजों की स्थितियों का जायजा लिया जा सके। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोविड कन्ट्रोल रूम के नम्बरों को ग्राम के महत्वपूर्ण स्थानों पर अवश्य अंकित करा दें जिससे जन सामान्य को इसकी जानकारी बनी रहें और आकस्मिकता की स्थिति में कन्ट्रोल रूम से वार्ता कर सकें। ग्राम लोदीपुर में दिनांक 05.05.2021 से 11.05.2021 के बीच 04 व्यक्तियों क्रमशः सरला उम्र 55, आशुतोष उम्र 17 वर्ष, प्रेमा उम्र 65 वर्ष व रज्जन उम्र 55 वर्ष में कोरोना कोविड-19 के लक्षण पाये गये। इन सभी को मेडिकल किट का वितरण किया गया। सभी मरीज वर्तमान में स्वथ्य हैं। ग्राम में कुल 23 व्यक्तियों को प्रथम डोज और 05 व्यक्तियों को द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन किया गया है। ग्राम ररूआ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम शिवराम नामक व्यक्ति के घर जाकर उससे इस बात की जानकारी ली गई कि यहाॅ निगरानी समिति का कोई सदस्य आया था या नहीं, लेकिन उत्तर नकारात्मक मिला। ग्राम ररूआ में एक कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है जहाॅ पर अजय पाल पुत्र रघुनाथ होम आइसोलेशन में रह रहा है। ग्राम ररूआ में सावित्री देवी के घर जाकर उनका हाल-चाल लिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि 10-15 दिन पहले उन्हें बुखार आया था और उन्हें निगरानी समिति द्वारा समय पर दवा इत्यादि दी गई है। अब वह पूरी तरीके से ठीक हैं। ग्राम ररूआ के भ्रमण के दौरान पाया गया कि बिजली के खम्भे में एक 100 वाट का बल्व निरन्तर जल रह है जिस पर निर्देश दिये गये कि यहाॅ पर एक स्विच लगा दिया जाये जिससे अनावश्यक विद्युत की खपत न हो। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनियाॅ के भ्रमण के दौरान एन्टीजेन और आरटीपीसीआर टेस्ट की जानकारी ली गई। साथ ही टीकाकरण सेन्टर का निरीक्षण किया गया। साथ ही निर्देश दिये गये कि टीकाकरण को और बढ़ाना है क्योंकि इस केन्द्र पर टीकाकरण मानक से कम हो रहा है। टीकाकरण के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि टीकाकरण को बढ़ाने के लिए इसमें ग्राम प्रधानों तथा ग्राम के अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों को भी शामिल किया जाये, जिससे इसमें तेजी आ सके। साथ ही इसके लिए माइक्रो प्लानिंग दो दिन केे अन्दर बनाये जाने के निर्देश दिये गये।