पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को मिलेगा भारत रत्न, कार्यकर्ताओं ने किया मिष्ठान वितरण
कानपुर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को मिलेगा भारत रत्न कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह घोषणा की चौधरी चरण सिंह की पहचान भारतीय राजनीति में गांव किसानों की आवाज के रूप में है इसी प्रकरण में कानपुर नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में कैंप कार्यालय मछरिया में मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गयाl राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिलाl नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि गरीबों किसानों के मसीहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा होने पर मिष्ठान वितरण कार्यक्रम किया गया है साथ ही चौधरी चरण सिंह की रामादेवी गंगा बैराज मूर्ति पर मालाअर्पण का कार्यक्रम भी किया गयाl एक तरफ राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का एक कदम भाजपा की ओर बढ़ता नजर आ रहा है वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव का कहना है कि जयंत चौधरी सुलझे व्यक्ति हैं इस बात यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं अखिलेश यादव के मन में जयंत चौधरी के लिए उदासीनता दिख रही है इस पर नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व में सारी भाग दौड़ है lराष्ट्रीय लोकदल नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, एडवोकेट मोहम्मद अनीस, जमाल सिद्दीकी,नासिर अली, सिराज अहमद, राहुल शर्मा बंटी, अशोक राजपूत, कमलेश, नीरज सिंह चंदेल एडवोकेट, लोग मौजूद रहे!