कानपुर
बी०एन०एस०ड़ी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर मे विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अमित बाजपेई ने कहा
विशिष्ट अतिथि नेत्र विशेषज्ञ – अ० गौरव विद्यालय के पूर्व छात्र नेत्र विशेषज्ञ डा० गौरवं अग्रवाल ने कहा
प्रधानाचार्य व्रज मोहन कुमार सिंह ने बच्चों को परीक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी, सावधानियों आदि के बारे में बताया- छात्र संसद प्रभारी श्री मनोज सिंह जी छात्र ने अतिथि परिचय कराया भैकौस्तुभ एवं शिखा ने काव्य पाठ कराया, एकादश के छात्रों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की, भै०रघुप्रताप ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति की द्वादश के विद्यार्थियों ने अपने भाव व्यक्त किए तथा समूह गान प्रस्तुत किया साथ मुख्य अतिथि बकर आए पूर्व छात्र बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में लेफ्टिनेंट कर्नल अमित बाजपाई ने बताया आज उनको पूर्ण दिनो की याद दिलाता है की किस तरह इन्ही छात्रों के बीच से निकल कर देश सेवा का मौका मिला है।और सभी छात्रों को अपनी कामयाबी के सफर तय किया।