पुलिस कमिश्नर के कार्यालय होटल रेस्टोरेंट की समस्याओ उत्पीड़न पर मुलाक़ात करने पहुंचे व्यवसाई,
कानपुर होटल गेस्ट हाउस रेस्टोरेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को दिया ज्ञापन। होटल रेस्टोरेंट पर वसूली के लिए क्षेत्रीय पुलिस अकारण उत्पीड़न और दबाव बनाना बंद करे । होटल में कमरा देने से पहले कस्टमर की ID अनिवार्य होगी और उसको एक वर्ष तक रिकॉर्ड रखें और अगर क्षेत्रीय पुलिस चुनाव में अधिग्रहण के लिए दबाव बनाती है तो एसोसिएशन नीति बनायेगी । आपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत सुरक्षा हेतु सभी घरों में होटल गेस्ट हाउस स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट में कैमरा लगाया जायेगा। विभाग द्वारा रियायती दरों पर उपलब्ध होंगे।
पुलिसिया उत्पीड़न से राहत दिलाने की मांग करी मांग,
मनोज भाटिया -चैयर मैन,सुखबीर सिंह मलिक -अध्यक्ष,राज कुमार भगतानी –महामंत्री,इन्द्र जीत सिंह कोषाध्यक्ष,श्याम लाल मूलचंदानी -का अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल अध्यक्ष उत्तर क्षेत्र अंकुश खन्ना अध्यक्ष दक्षिण क्षेत्र देशदीप वाधवा सागर अरोड़ा, पंकज खत्री,अजय केसरवानी, अनिल शर्मा, मुअज्जम, मयंक कोहली, नरेश खुबानी, आशु माथुर राजू शर्माआदि बड़ी संख्या में व्यवसाई मौजूद थे