कोपरगंज कार्यालय मे एकत्र होकर भी 400 व्यापारियों ने केन्द्रोय वित्त मंत्री को ई मेल किया

 

कानपुर, एम एस एम ई की सूक्ष्म व लघु उद्योग से खरीददार के लिए बनाई गई आयकर की धारा 43 बी(एच ) को इस वित्तीय वर्ष मे स्थगित करने व अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 से एम एस एम ई व जी एस टी के तहत सभी रजिस्टर्ड व्यापारियो व उद्यमियों को शामिल करते हुए उनसे राय लेकर सभी के लिए पेमेंट देने की एक समय सीमा निर्धारित करने की मांग को लेकर कानपुर से लगभग 1400 व्यापारियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री को ई मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा!कोपरगंज कार्यालय मे एकत्र होकर भी 400 व्यापारियों ने केन्द्रोय वित्त मंत्री को ई मेल किया!प्रदेश व देश के कई हिस्सों से केंद्रीय वित्त मंत्री को ई मेल किया गया!कानपुर के दोनों सांसदों को भी ज्ञापन भेजकर कल संसद मे इस मुद्दे को उठाने को कहा गया!

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान मे प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह के नेतृत्व मे संगठन के कोपरगंज कर्यालय के बाहर एकत्र होकर एम एस एम ई की सूक्ष्म व लघु उद्योग से खरीददार के लिए बनाई गई आयकर की धारा 43 बी(एच ) को इस वित्तीय वर्ष मे स्थगित करने व अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 से एम एस एम ई व जी एस टी के तहत सभी रजिस्टर्ड व्यापारियो व उद्यमियों को शामिल करते हुए उनसे राय लेकर सभी के लिए पेमेंट देने की एक समय सीमा निर्धारित करने की मांग को लेकर पूरे कानपुर से लगभग 1400 व्यापारियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री को ई मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा| इस मुके पर *महामंत्री राजकुमार भगतानी,चंद्राकर दीक्षित,अतुल त्रिपाठी,रमाकांत शर्मा,राजेश आहूजा,अलोक श्रीवास्तव, अब्दुल वहीद, सचिन त्रिवेदी,मनोज विश्वकर्मा,अनुराग जायसवाल, पवन गुप्ता,के सी मुलानी,बी पी रस्तोगी,अतहरुद्दीन,कुंदन शर्मा,मनीष वंसदानी, हरीश रामचंदानी,भूपिंदर सिंह राजा, सत्यप्रकाश खन्ना, शंकर दूसेजा,राकेश गुप्ता, विनोद त्रिपाठी, राजा गुप्ता आदि थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *