सर्विलान्स सेल पूर्वी जोन, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
पुलिस आयुक्त श्रीमान अखिल कुमार व पुलिस उपायु उपायुक्त (पूर्वी) श्रीमान श्रवण कुमार सिंह कमिश्नरेट कानपुर नगर व अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) श्रीमान लखन सिंह कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल प्रवेक्षण एवं निर्देशन में आज दिनाँक 09.02.2024 को कमिश्नरेट कानपुर नगर के सर्विलान्स सेल पूर्वी जोन की टीम द्वारा जनपद कमिश्ररेट कानपुर नगर में खोये व गुम हुये मोबाइल फोन के सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये लगभग 2 माह के अन्दर अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से, अन्तर जनपद से व अन्तरराज्यो जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाड एवं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बरामद किये गये। जिनकी अनुमानित कीमत 06 लाख रुपये हैं। बरामदशुदा 26 अदद मोबाइल फोन को श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी महोदय व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा मोबाइल धारको को आज दिनांक 09.02.2024 प्रदान किये जायेगें। आगे भी सर्विलांस सेल पूर्वी जोन द्वारा यह कार्य निरन्तर रूप से किया जाता रहेगा।