नव नियुक्त ज्वाइंट कमिश्नर हरीशचंद्र का स्वागत कर शहर क़ाज़ी ने पेश की मुबारकबाद
कानपुर – ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरीशचंद्र के पदभार ग्रहण के बाद शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने भेंट कर स्वागत किया और मुबारकबाद पेश की इस दौरान शहर के मौजूदा हालात और आने वाले त्योहारों के प्रति विचार-विमर्श किया गया ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर साहब ने पुर उम्मीद किया कि पुरे तालमेल के साथ शहर चलाया जाएगा कानून व्यवस्था और मजबूत की जाएगी जिस तरह से मुझसे पहले के लोगों को आप सम्मान जनक लोगों का आशिर्वाद प्राप्त था आशा है मुझे भी प्राप्त होगा शहर क़ाज़ी कानपुर के साथ नायब शहर क़ाज़ी क़ारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी, इस्लाम चिश्ती मौजूद थे।