भाजपा केवल धर्म को ढाल बनाकर महिलाओं का शोषण कर रही है,छात्रों के अधिकार छीन रही है
कानपुर, नौबस्ता किदवई नगर विधानसभा में पीडीए पंचायत का आयोजन अर्पित त्रिवेदी द्वारा किया गया जिसका संयोजन अजय श्रीवास्तव,अरमान खान,रेशू यादव,प्रभात आर्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा नगर अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने कहा कि पीडीए में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक के अलावा आधी आबादी(महिला),अगड़ा,अधिवक्ता,आदिवासी सभी हैं।भाजपा केवल धर्म को ढाल बनाकर महिलाओं का शोषण कर रही है,छात्रों के अधिकार छीन रही है,नौजवानों को बेरोजगार कर रही है।अर्पित त्रिवेदी ने कहा समाजवादी पार्टी 2024 में सत्ता परिवर्तन करने जा रही है जो कि जनता के हित में है।आज कार्यक्रम में दलित और अगड़े समाज ने भागीदारी करके बता दिया कि भाजपा की सरकार जाने वाली है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वीरसेन यादव,मिंटू यादव,दीपा यादव,दीपिका मिश्रा,केकेमिश्रा,रमेश यादव,सुलेखा यादव, पूजा यादव,आनन्द शुक्ला,गोलू ठाकुर,शनि सागर,प्रदीप तिवारी,पूजा यादव,बड़े ठाकुर,पप्पू मिर्जा आदि रहे!