सीएमएम कोर्ट में तारीख पर आए वकील के साथ अधिवक्ताओं के गुट ने जमकर मारपीट की और उसे लहू लुहान करने के साथ ही उसके कपड़े फाड़ दिए।पीड़ित अधिवक्ता महेंद्र जब अपनी रिपोर्ट लिखाने के लिए कचहरी स्थित चौकी पर पहुंचा तो वहां पर भी अधिवक्ताओं ने उसे घेर कर मारा पीटा अपनी जान बचाकर पीड़ित अधिवक्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा परंतु पुलिस ने जब कोई सुनवाई नहीं की तब पीड़ित अधिवक्ता ने सीधे सीएमएम कोर्ट में अपनी गुहार लगाई। पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस प्रशासन पर अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए मेडिकल ना कारण जाने का भी आरोप लगाया है।पीड़ित अधिवक्ता महेंद्र कुमार ने बताया कि वह एक मुकदमे की पैरवी के लिए सीएमएम कोर्ट गए थे तभी वहां पर बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी मधु यादव अपने लगभग दो-तीन दर्जन साथियों के साथ घुस आए और उसके ऊपर अनर्गल आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी।इस बात का जब उन्होंने विरोध किया तो मधु यादव और उनके साथियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। अधिवक्ता महेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि इस मामले में जब वह पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंचे तब वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं की गई वह अपने फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचे तो वहां पर मधु यादव व उनके गुट के लोगों ने उसे फिर दौड़ा दिया जिसके चलते ना तो उनकी एफ आई आर हो पा रही है और ना ही मेडिकल हो पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *