पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए एमएलसी आशुतोष ने उठाई आवाज।

 

 

 

 

कानपुर, पत्रकारों द्वारा सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजक तत्वों के विरुद्ध में खबरों को उजागर करने में उन्हें निरंतर धमकियां मिलती रहती हैं और उनके साथ मारपीट एवं अन्य कई दुर्घटनाएं भी होती हैं, जिसकी वजह से कई कलमकार अपनी जान गवा चुके हैं। इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति अत्यधिक दयनीय होती है, जिसकी वजह से उनको अपना एवं अपने परिजनों का गुजारा करने में भी काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करना अति आवश्यक है। इसके साथ ही उनका 20 लाख तक का कैशलेस ईलाज, नए पत्रकारों को ₹10000 एवं 20 वर्ष तक कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों को ₹25000 प्रति माह गुजारा भत्ता, एक करोड़ तक का जीवन बीमा, उन्हें अन्य योजनाओं से लाभान्वित करना एवं आवास विकास व विकास प्राधिकरण के माध्यम से नो प्रॉफिट – नो लॉस के आधार पर भवन/ प्लॉट उपलब्ध कराया जाना जनहित में है।

आता जनहित में इस लोक महत्व के सुनिश्चित विषय पर हम सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *