अल हिंद पार्टी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा
कानपुर, 13 सूत्री मांगों को लेकर अल हिंद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेबी फरजाना के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री राजपाल मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा! 1857 के प्रत्येक शहीदी पीड़ित और बलिदानी परिवारों के वंशकों को 1857 स्वतंत्रता सेनानी पेंशन और मान सम्मान लागू करें 1857- 58 में जिन गांवों को अंग्रेजों ने जलाया लूट तोपो से नष्ट किया उनको शहीदी गांव घोषित किया जाए प्रतीक शहीदी पीड़ित और बलिदानी परिवार को 10 करोड रुपए का मुआवजा केंद्र राज्य सरकार द्वारा दिया जाए! ज्ञापन के दौरान सरवन कुमार, कैलाश शर्मा बेलपति गीता देवी पासवान रमेश लोग मौजूद रहेl