अपने पड़ोसी सुनील गावस्कर की सास के निधन पर पिंटू ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि
कानपुर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं इंडियन आइकॉन सुनील गावस्कर की सास दिवंगत पुष्पा मल्होत्रा जी के निधन होने पर अपनी ससुराल बर्फ खाना, सिविल लाइंस पधारे
जहां पर पड़ोसी नागरिकों ने सपा नेता नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) की अगुवाई में श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सुनील गावस्कर को क्रिकेट की दुनिया में अपने जैसे अन्य आइकॉन बनाने के लिए आग्रह किया!पुरानी यादों को ताजा करते हुए उनके आवास के ठीक सामने रहने वाले चंदन सिंह ने बताया कि हमारी शादी की इंगेजमेंट थी तो हमने माताजी से उनके लान को देने का आग्रह किया और उन्होंने तुरंत हमको वह लान इंगेजमेंट के लिए उपलब्ध करा दिया, ऐसी उदार व्यक्तित्व की महान थी पुष्पा माताजी श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले क्षेत्रीय नागरिकों में प्रमुख रूप से नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर), पंडित ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, चंदन सिंह, अमित खेतान, अनिल मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे