श्री शनि साईं मंदिर गांधीनगर गणेश पार्क के 24वें वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ

*******************************************

गांधीनगर स्थित शनि साईं मंदिर के 24वें वार्षिक महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्री सीताराम महायज्ञ, श्री खाटू श्याम जी महाराज की स्थापना एवं सामूहिक यज्ञोपवीत के कार्यक्रम संपन्न होंगे आज प्रातः विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों और देव स्थलों से होती हुई पुनः मंदिर पर समाप्त हुई मार्ग में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया पीले वस्त्र धारण कर सर पर कलश लेकर 101 महिलाएं शोभायात्रा के सबसे अग्रिम में चल रही थी उसके पीछे बैंड बाजे की भगवत धुनों पर नाचते गाते श्रद्धालु बाबा की जय जयकार कर रहे थे इसके पीछे साईं बाबा की पालकी भी चल रही थी महिलाओं और युवाओं में पालकी में कंधा लगाने की होड़ लगी हुई थी।

दोपहर बाद आरंभ हुई भगवत कथा में कथा व्यास दीपक कृष्ण जी महाराज द्वारा अपने उद्बोधन में श्रीमद् भागवत महात्म्य के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कलयुग में मनुष्य अपने भावों को सत्संग के जरिए ही स्थिर रख सकता है। सत्संग के बिना विवेक उत्पन्न नहीं हो सकता और बिना सौभाग्य के सत्संग सुलभ नहीं हो सकता । श्रीमद् भागवत कथा का 7 दिनों तक श्रवण करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व वरिष्ठ पार्षद श्री महेंद्र नाथ शुक्ला दद्दा,राजेंद्र नाथ शुक्ला, रश्मि शुक्ला,श्रीश शुक्ला,गंगा शरण दिक्षित, विनोद अग्निहोत्री, पार्षद आलोक पांडेय, पार्षद गोविंद शुक्ला, शशांक शुक्ला, शिखर शुक्ला, अभिमन्यु सक्सेना,अमित तिवारी, मोनू शुक्ला, सत्यम शुक्ला,आशीष सक्सेना, नरेंद्र कुमार नंदा, प्रफुल्ल मिश्रा, अभिषेक सिंह,अंशु शुक्ला ,राजन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *