राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम राज्य वाला बजट बताया टीकम चन्द सेठिया ________ कानपुर। इस बजट से सभी वर्गों को समान अवसर मिलने वाला बजट बताते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त महामंत्री टीकम चन्द सेठिया ने इस बजट को राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट बताया । महिलाओं को, किसानों को ,व्यापारियों को मजबूत बनाने यह बजट भविष्य में देश के लिए मिल का पत्थर साबित होगा अन्नदाता किसान को बीमा का फायदा और कृषि में नई-नई टेक्नोलॉजी के उपयोग से किसानों की पैदावार बढ़ेगी देश अन्न में आत्मनिर्भर बनाने में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा निर्बल व मध्यम वर्ग वालों को आवास योजना का फायदा मिलेगा ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी नए-नए उद्योगों से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे युवाओं को देश से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी रक्षा कोरिडोर से भी स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे माननीय वित्त मंत्री से अनुरोध है सीनियर सिटीजनों और लाचार बुजुर्गों के लिए ओल्ड होम सुविधा का जाल सारे देश में जी फेलाने का प्रावधान अगले बजट में निश्चित लाने का प्रयास करें सीनियर सिटीजनों को आगे आने वालें बजट में चिकित्सा में ,इंश्योरेंस के पिरियम में , हवाई व रेल यात्रा में विशेष रियायत का प्रावधान भी पेश करना चाहिए ताकि उन बुर्जुगी का आशीर्वाद नई सरकार को प्राप्त हो सके ,हर करदाताओं को पहले रिबेट का प्रावधान था वह समाप्त कर दिया गया था उसे पुनः लागू किया जाए इनकम टैक्स की छूट के अलावा एलआईसी, मेडिक्लेम ,हाउस लोन ब्याज ,आदि अनेक खर्चो पर भी पुनः रिबेट का प्रावधान इनकम टैक्स में चालू करना चाहिए ।जीएसटी में भी कुछ विसंगतियां अभी भी व्यापारियों का उत्पपिडन कर रही हैं 8 00 विसगंतीया जीएसटी में परिवर्तन होने के बाद भी कुछ कानून अभी भी व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं उसे सभी प्रावधानों जीएसटी काउंसिल चिंतन करके व्यापार मंडलों से राय लेकर के उन कानूनों को सरल बनाएं ताकि व्यापार प्रभावित न हो युवाओं को स्वदेशी उद्योग लगाने वालों उद्योगों में आर्थिक लोन की व्यवस्था का प्रावधान भी लाना चाहिए ताकि स्वदेशी उद्योगो से स्वदेशी उत्पादन बढ़ सके और सब आर्थिक स्थिति में मजबूत हो सके । आय की सीमा को बढ़ाना चाहिए ताकि लोग टैक्स देने में हिचकिचाहट न करें, **लड़कियों को शिक्षा में रियाइते देनी चाहिए ताकि उनका कमजोर परिवार उनको पढ़ा सके लड़किया आत्म निर्भर बन सके
2024-02-01