कानपुर

 

सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गाँव के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक बाइक से सवार तीन युवक सवार होकर कानपुर लौट रहे थे ,तभी अचानक तेज़ रफ़्तार बुलेरो कार ने ओवर टेक करने के चलते बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।जहां हादसे में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना देने के दौरान घायलों को सीएचसी घाटमपुर पहुँचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान एक घायल को म्रत घोषित कर दिया।वही दो अन्य बाईक सवारों की हालत गंभीर होने के चलते डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान दोनों घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सौरभ यादव कानपुर के गंगापुर कालोनी का रहने वाला है,जो सजेती थाना क्षेत्र के सरगांव गाँव में स्थित सघन सहकारी समिति में कार्यरत हैं ,जो अपने दोस्त आलोक पाल व शंकर पाण्डे के साथ एक ही बाईक से घर लौट रहे थे। जैसे ही अमौली गाँव के निकट पहुंचे ही थे। पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार बेलोरो कार ने ओवरटेक करने के चलते बाईक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थीं, कि हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीँ हादसे के दौरान कार सवार गाड़ी मौके पर छोड़ कर फरार हो गए। वही मामले में सजेती थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है साथ ही बुलेरो को कब्जे में लेकर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *