कानपुर

 

रामादेवी से सरसौल दुसरका जा रहे चाचा भतीजे को अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर ।

 

तीन लोग घायल, 2 की हालत गंभीर ।

 

112 पीआरवी ने की अमानवीयता से लोगों में आक्रोश ।

 

घायल के 108 एम्बुलेंस को फ़ोन लगाने के बाद आधे घण्टे तक नही मिली मदद ।

 

ग्राम दुसरका सरसौल निवासी चाचा भतीजे को हाइवे पर अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार कर घायल कर दिया । उनके आगे चल रहा व्यक्ति भी हुआ घायल । टक्कर से घायल होने के बाद दोनों घायल सड़क पर ही तड़पते रहे थे 108 नम्बर पर फ़ोन करके एम्बुलेंस को बुलाने पर भी आधे घंटे तक नही मिली कोई मदद । कुछ दूरी पर खड़ी 112 no पुलिस की गाड़ी को राहगीरों ने सूचना दी लेकिन उन्होंने भी अमानवीयता दिखाते हुए घायलों की किसी भी प्रकार की कोई मदद नही करी । पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर से लगा प्रश्नचिन्ह । घायल होने वालों में अजय, रामकिशोर, व राजेश है ।

 

हाइवे पर लगभग हर एक किलोमीटर की दूरी पर खड़ी रहती है पुलिस की 112 की गाड़ियां, जिससे हाइवे पर होने वाली किसी भी घटना या दुर्घटना के समय आम लोगों को समय से मदद मिल सके, लेकिन 112 की गाड़ी को सूचना मन पर भी उन्होंने अन्देखी करी और घायलों की मदद नही करी । एक गजन्ते बाद पुलिस और एम्बुलेन्स पहुंचने के बाद आम राहगीरों की मदद से घायलों को लगभग अस्पताल तक पहुंचाया गया । पुलिस के ढेर से पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों ने हंगामा भी किया । यदि चाचा भतीजे को आम राहगीरों से मदद नही मिलती तो आज उनका तो भगवान ही मालिक था ।

 

बाइट – अजय (घायल भतीजा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *