कानपुर

 

संयुक्त आल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन आज जिलाधिकारी को प्रेषित किया ।

ज्ञापन में सहारा निवेशकों की जमा राशि दिलाने या इच्छामृत्यु की करी मांग ।

 

राष्ट्रपति से मांग करते हुए सहारा में जमा धनराशि को दिलवाने की मांग करते हुए संयुक्त आल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने भारत सरकार की मंशा पर प्रश्नचिन्ह लगते हुए बतायाकि कूटरचित साजिश के कारण सभी सहारा कॉआपरेटिव सोसाइटिओं में 3 लाख करोड़ रुपया लोगों को नही मिल पा रहा है।सरकार पीड़ित निवेशकों का भुगतान सहारा प्रबंधन तंत्र की हठधर्मिता एवं कूटरचित साजिश के कारण देश भर के निवेशकों का पैसा डूबने के कगार पर है। देश भर में करोड़ो निवेशक अपने पैसे के भुगतान के लिए देश के विभिन्न जगहों पर बड़े पैमाने पर जगह-जगह आंदोलन, धरना प्रदर्शन करके भारत सरकार का ध्यान कराने की कोशिश किया गया। देश में संयुक्त ऑल इण्डिया जन आन्दोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया और केन्द्रीय रजिस्ट्रार सोसाइटी को लाखों पत्र भेजकर अपने सम्पूर्ण भुगतान की मांग किया और विभिन्न फोरमों पर भी अपना पक्ष रखा ।

बाइट – अमित पांडेय (जिला अध्यक्ष कांग्रेस ग्रामीण)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *