*जुर्माने की सजा काट रहे 04 बन्दियों को जुर्माना जमाकर स्वयंसेवी संस्था ने कराया रिहा*
जिला कारागार, कानपुर नगर में अपनी मूल सजा पूरी करने के बाद जुर्माने के व्यतिक्रम की सजा काट रहे 04 सिद्धदोष बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति,उ०प्र० के संयुक्त तत्वावधान में जुर्माना जमा कराकर, दिनांक-29.01.2024 को कारागार से रिहा कराया गया।
कारागार अधीक्षक-डाॅ बी०डी० पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि जिला कारागार, कानपुर नगर में निरुद्ध 04 ऐसे सिद्धदोष बन्दी , जिन पर अन्य कोई केस लम्बित नहीं था और ये सभी अपनी मूल सजा पूरी कर चुके थे तथा केवल अर्थदण्ड के व्यतिक्रम की सजा काट रहे थे। श्रीमती शुभी गुप्ता-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर की अध्यक्षता में स्वयंसेवी संस्था अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति द्वारा 04 सिद्धदोष बन्दियों को उनका जुर्माना कोषागार में जमा कराकर उन्हें कारागार से रिहा कराया गया। रिहा होने वाले बंदियों में क्रमशः (1) गनेश पुत्र दीवान सिंह, निवासी-पुरवा कुड़री जनपद-औरैया को 01 वर्ष का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-2000/- (2) मो० मुमताज पुत्र मुस्ताक, निवासी-बगाही, थाना-बाबूपुरवा, जनपद-कानपुर नगर को 03 वर्ष 06 माह का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-6000/-(3) सुरेश उर्फ मोनू पुत्र किशोरी लाल, निवासी-पर्वतपुर बाघपुर, थाना-शिवली, जनपद-कानपुर देहात को 02 वर्ष का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-2500/- (4) घनश्याम पुत्र श्यामसुन्दर, निवासी-मुस्कान बेकरी के पास सेक्टर-4 अम्बेडकरपुरम आवास विकास-3, थाना-कल्याणपुर, जनपद-कानपुर नगर को कारागार में बितायी गयी अवधि की सजा एवं अर्थदण्ड रू०-3000/-की मूल सजा पूरी की जा चुकी थी तथा अर्थदण्ड के बदले की सजा व्यतीत कर रहे थे।
इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति, कानपुर नगर के चैयरमैन-श्री आशुतोष बाजपेई, महासचिव-श्री योगेश बाजपेई, चिकित्सा सचिव-अंकुश अग्रवाल, सहसचिव-श्री राजेश शुक्ला तथा कारागार चिकित्साधिकारी-डाॅ० समीर नारायण, जेलर-श्री अनिल कुमार पाण्डेय, श्री राजेश कुमार, डिप्टी जेलर-राजेश कुमार मौर्य, श्री अनिल कुमार उपस्थित रहे।
(डॅा० बी०डी० पाण्डेय)
जेल अधीक्षक
कानपुर नगर