सिद्धार्थ काशीवार बने मंडल अध्यक्ष

 

कानपुर, उत्तर प्रदेश व्यापर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष वी एस गुप्ता ने प्रमुख समाजसेवी सिद्धार्थ काशीवार को कानपुर मंडल इकाई का मंडलाध्यक्ष मनोनीत किया । गुप्ता ने बताया की सिद्धार्थ की छवि जन सरोकारों के लिए अंत तक न्याय दिलाने वाले निस्वार्थ कर्मठ जनसेवी की है और जिस तरह आम व्यापारी इस समय समस्याओं से जूझ रहा है और उसकी कहीं सुनवाई नहीं होती , सिद्धार्थ को मंडल के नेतृत्व देकर संगठन को पूर्ण विश्वास है कि अब आम व्यापारी को अपने हित के लिए एक सशक्त और दमदार नेतृत्व मिलेगा । पूरे देश ने देखा कि सिद्धार्थ ने कैसे सेंट्रल बैंक लाकर चोरी आंदोलन में एक असंभव सी विजय को प्राप्त करके 13 पीड़ितों को मात्र 20 दिन में न्याय दिलाया । उसके आलावा डॉक्टर अनुराग मित्तल हत्याकांड में न्याय , महाराज भामाशाह जीवनी को पाठ्यक्रम में जोड़ने का आंदोलन , सख्त नारी सुरक्षा कानून आंदोलन जैसे असंख्य आंदोलन उनके नेतृत्व में सफलता पूर्वक अपने लक्षित परिणाम तक पहुंचे । उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ कानपुर नगर , कानपुर देहात , कन्नौज , इटावा , औरैया एवं फरुखाबाद जिले के मंडल प्रमुख रहेंगे ।इस अवसर पर सिद्धार्थ ने कहा कि व्यापारी समाज लगातार सरकारी विभागों के उत्पीड़न , सुरक्षा , लूटपाट , ठगी आदि की समस्याओं से रोज़ाना दोचार होता आ रहा है । संगठन अब इसके लिए एक मज़बूत आवाज़ बन कर इनसे निदान दिलाएगा । शीघ्र अति शीघ्र हर जिले में एक समर्पित कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा और ज़्यादा से ज़्यादा व्यापारी भाइयों को संगठन का सदस्य बनाया जायेगा । संगठन छोटे या बड़े व्यापार की कोई सीमा रेखा नहीं रखेगा । आज व्यापारी संगठन राजनीति के मंच बन चुके हैं और उनका व्यापारियों की समस्या से कोई सरोकार नहीं रहा लेकिन उत्तर प्रदेश व्यापर मंडल इस सोच को बदलेगा ।इस मनोनयन पर ज़िलाध्यक्ष आनंद गुप्ता , जोएश किशोर अग्रवाल , अजय प्रकाश तिवारी , राम शंकर वर्मा , अजय श्रीवास्तव शीलू , अरविन्द गुप्ता , सुनील अग्रवाल , इमरान शेख , नरेश कठेरिआ , राजेंद्र राठौर , अनूप गुप्ता आदि व्यापारी साथियों ने हर्ष प्रकट किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *