सपा सैनिक प्रकोष्ठ ने PDA की बैठक का आयोजन किया
कानपुर, समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष रमेश यादव के नेतृत्व में PDA की बैठक का आयोजन सतबरी रोड सुशील आटा चक्की के पास फौजी वीरेंद्र सिंह के घर पर किया गया! कार्यक्रम का संचालन सैनिक प्रकोष्ठ महासचिव अनवर सिंह ने किया! कार्यक्रम की अध्यक्षता को करते हुए रमेश यादव ने कहा कि सरकार केवल धर्म की राजनीति कर रही है सैनिकों का मनोबल गिराने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है अग्नि वीर की नौकरी निकल कर युवाओं का जीवन अंधकार की तरफ धकेल दिया है केवल 4 साल की नौकरी में युवा क्या काम आएगा और क्या अपने परिवार का पालन पोषण करेगा! पहले गांव में युवा फौज में आता था तो पूरे गांव में खुशहाली हो जाती थी लेकिन अब कोई युवा फौज में जाने को तैयार नहीं युवा कहता है मेरा क्या भविष्य होगा! आए हुए अतिथियों से कहा कि पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक मिलकर ही अंबेडकरवादी भावनाओं को लाकर देश को दोबारा आजाद करना है!रमेश यादव(अध्यक्ष), अरविंद(पी के)कोषा अध्यक्ष, अनवर सिंह(महासचिव)सुनील यादव,हाकिम सिंह, एस बी सिंह, अमित कुमार, राम सागर, कैलास पाल, देशराज यादव, विजय यादव, राम कुमार, गोरे लाल,अजय कुमार, राम पाल सिंह, छोटे लाल, लाखंण् सिंह, ए 0के0सिंह,
बृजेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह, विजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे!