*11वें स्थापना दिवस पर कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति का हुआ भव्य समारोह*
*आज दिनांक 28 जनवरी 2024 को अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त मंच कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के 11वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में समिति का एक विशेष सम्मेलन/संगोष्ठी कार्यालय स्काउट भवन, बृजेन्द्र स्वरूप पार्क, बेनाझाबर, कानपुर में समिति के अध्यक्ष डॉ सुरेश चंद्र गुप्ता जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें रेलवे, डिफेंस सहित केंद्र-राज्य सरकार के साथ साथ बैंक, बीमा, बिजली, विकास प्राधिकरण, नगर निगम आदि अनेक सार्वजनिक क्षेत्रों के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के रूप में कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बडे पैमाने पर सहभागिता रही, जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों ने अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक हितों पर हो रहे कुठाराघात पर सविस्तार चर्चा की।*
*सर्वप्रथम महामंत्री शरद प्रकाश अग्रवाल ने स्थापना दिवस पर पधारे मुख्य अथिति डिफेंस अधिकारियों के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता का0 एस0 बी0 चौबे, विशिष्ट अतिथि राज्य अधिकारियों की प्रदेश उपाध्यक्ष गरिमा मालवीय सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए समिति से जुड़े हुये अधिकारियों एवं कर्मचरियों के अन्य संघो द्वारा प्रमुख माँगों पर तय संघर्ष एवं आंदोलन आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रस्तुत की।*
*विभिन्न सरकारी अधिकारी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की भावना के अनुरूप कर्मचारियों के हितों के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु निम्न बिंदुओं का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभा में उपस्थित सभी लोगों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। निर्णय लिया गया की इन मुद्दों पर समन्वय समिति आगे विस्तृत रणनीति बनाकर संघर्ष प्रारंभ करेगी।*
*1- नई पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए।*
*2- तत्काल आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाये।*
*3- सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं उपक्रमों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए।*
*4- सभी रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति की जाय।*
*5- सभी संविदा कर्मियों को पूर्ण वेतन पर नियमित और स्थाई नियुक्ति दी जाए।*
*6- मृतक आश्रति के रिक्त पदों के 5प्रतिशत की सीलिंग हटाकर शत प्रतिशत भर्ती की जाए।
*7- रोके गये सभी भत्तों को तुरंत बहाल किया जाए।
*8- विधान परिषद में स्नातक/शिक्षकों की तरह वर्किंग क्लास के लोग भी नामित किये जायें।
इसके अतिरिक्त आगामी 11 फरवरी,24 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा कर्म चारी कल्याण समन्वय समिति के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले धरना प्रदर्शन एवं जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है तथा 16 फरवरी, 2024 को होने वाले देशव्यापी आंदोलन में सहयोग देने का भी निर्णय लिया गया।
*इस अवसर पर प्रमुख पदाधिकारियों एवं सदस्यों में आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वश्री अरविंद त्रिवेदी, हेमराज सिंह गौर, शिवेंदु श्रीवास्तव, राजा भरत अवस्थी, प्रदीप भाटिया, जे0के0 पांडेय, योगेश ठाकुर, सर्वेश तिवारी, एस0 के0 साहू, सुधीर सोनकर, एस0 के0 सिंह, अनिल बाजपेई, सत्य प्रकाश तिवारी, छविलाल यादव, मनोज तिवारी, राकेश मेहरोत्रा, रमा शंकर, सुरेश सचान, सुशील बाजपेयी सहित भारी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी संघों के प्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहे।*
*सम्मेलन/संगोष्ठी का संचालन मंत्री इंजी0 ए0एन0 द्विवेदी तथा आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी द्वारा दिया गया।*
समाचारपुष्टि कर्ता,
शरद प्रकाश अग्रवाल (महामंत्री)
मो-9415407575