कानपुर देहात के टीचर को जिंदा जलाया गया ।
जलने और दम घुटने से हुई मौत ।
मृतक के भाई का आरोप पत्नी ने अपने पुरुष मित्र की मदद से की हत्या ।
पनकी थानाक्षेत्र के पतरसा में आज फतेहगढ़ निवासी टीचर को कमरे में बंद करके जिंदा जला दिया गया ।
इस हिर्दयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई । मृतक के भाई ने अपने भाई की हत्या का आरोप अपनी भाभी और उनके पुरुष मित्र पर लगाया है ।
डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि मूल
रूप से फतेहगढ़ निवासी दयाराम जो वर्तमान में कानपुर देहात में टीचर के पद पर है इनका विवाद अपनी पत्नी से न्यायालय में विचाराधीन है । उनको आज एक व्यक्ति के द्वारा यहां पनकी के पतरसा में बुला कर एक बन्द घर मे आग लगा कर जला दिया गया । मृतक के भाई ने इस हत्या का आरोप अपनी भाभी और उनके पुरुष मित्र पर लगाया है । फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आरोपी संजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है ।
बाइट – विजय ढुल (DCP पूर्वी)