*Big news update*
न चोर मिला
न उपकर सनम
न पूरे रहे
न आधे रहे
*नवीन नगर सबस्टेशन केस्को पहुंच गई मृत ट्रांसफार्मर की अस्थियां*
*केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने केस्को अधिकारियों से पूछा अब कैसे बन गई जगह ?*
घूस लेकर निजी बिल्डिंग में पब्लिक का ट्राली ट्रांसफार्मर लगाने वाले जे0ई0 सूर्यलाल चौहान पहले केस्को अधिकारियों से कहते रहे कि ट्रांसफार्मर रखने की जगह नहीं थी लेकिन 400 केवीए ट्रांसफार्मर उपकरण जे0ई0 सूर्यलाल चौहान की लापरवाही व घूसखोरी से चोरी होने के बाद ट्राली ट्रांसफार्मर को केस्को अधिकारियों ने नवीन नगर सबस्टेशन में वापस रखवा दिया
मामले में केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने केस्को अधिकारियों से पूछा यही काम पहले ही कर लेते आपकी लापरवाही के कारण ही विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है
यह था मामला 👇
थाना काकादेव के पीछे वाली गली में बालाजी निजी बिल्डिंग के निजी ट्रांसफार्मर खराब होने पर नवीन नगर जे0ई0 सूर्यलाल चौहान ने अवैध धनराशि लेकर पब्लिक के लिए आए ट्राली ट्रांसफार्मर को लगा दिया तब तक कोई दिक्कत नहीं हुई
लेकिन जब कई दिनों से लावारिस पडे ट्राली ट्रांसफार्मर के उपकरणों को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया तब केस्को अधिकारियों की आँखें खुली
मामले में थाना काकादेव पुलिस चोरी में एफआईआर दर्ज करके चोरों का पता लगा रही है केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने यह मुद्दा उठा सवाल पूछे थे कि ट्राली ट्रांसफार्मर को निजी बिल्डिंग में क्यों स्थापित किया गया और किसने इसकी परमीशन दी ?
उपयोग के बाद ट्राली ट्रांसफार्मर को नवीन नगर वापस क्यों नहीं लाया गया ?
फिलहाल इस मामले में जे0ई0 सूर्यलाल चौहान की लापरवाही की जाँच चल रही है लेकिन केस्को का पुराना रवैया है घूस लेते पकडे जाओ तो घूस देकर छूट जाओ की पद्धति आज भी प्रचलन में हैं