कानपुर ब्रेकिंग, कोतवाली थानाक्षेत्र के
ऐतिहासिक बीच वाला मंदिर को बम से उड़ने धमकी ।
मन्दिर में पोस्टर चिपका कर कुछ अराजक तत्वों ने धमकी भरे पोस्टर फेंके ।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर कोतवाली के मेस्टन रोड़ पर राम जानकी का मन्दिर है इस ऐतिहासिक मंदिर का सालों पुराना इतिहास और मान्यता है, 22 जनवरी के दिन प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यहां पर भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था मंदिर के पास ही पुरानी मस्जिद भी मौजूद है इस मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में हमेशा ही सौहार्द का माहौल बना रहता है, आज सुबह जब भक्त पंडिर प्रांगण में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो वहां चिपके और ज़मीन पर पड़े पर्चों को देखकर उन्हें हैरानी हुई जिसमें साफ साफ BJP नेता रोहित साहू को धमकी देते हुए लिखा था कि इस मंदिर को हम बम से उड़ा देंगे ।
इस संवेदनशील मामले को फौरन ही पुलिस की जानकारी में दिया गया तुरंत ही एक्शन मोड में आते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गयी है और अराजक तत्वों की खोजबीन चालू कर दी गयी है । फिलहाल कानपुर प्रशाशन शहर वासियों से अपील कर रहा है कि सौहार्दपूर्ण माहौल को बनाये रक्खें ।
बाइट – रोहित साहू (BJP नेता)
बाइट – प्रकाश शर्मा (बजरंग दल सहयोगी)
बाइट – तेज स्वरूप सिंह (DCP पूर्वी)