स्थानीय पुखराया लक्ष्मी नारायण धर्मशाला में तीन दिवसीय आयुर्वेद कैंप का आज गण तंत्र दिवस पर शुभारंभ राय श्री आयुर्वेद के चिकित्सक डॉक्टर मनीष यादव की पूरी टीम द्वारा आयोजित किया जा रहा इस आयुर्वेद कैंप में हड्डियो के दर्द की समस्या ,जोड़,जोड़,कमर, पीठ गर्दन कंधो दर्द ,शुगर,मोटापा चर्म रोग आदि पर आयुर्वेद दवा , पंच कर्म विधि द्धारा दर्द की समस्या से सैकड़ों लोगो को लाभान्वित किया डॉक्टर मनीष यादव ने बताया आज कल आहार विहार के असतुलन से रीढ़,कमर,जोड़ जोड़,कमर पीठ गर्दन कंधो के दर्द से लगभग हर परिवार में कोई न कोई हड्डियो के दर्द की समस्या से ग्रषित है।आज बहुत ही उत्तम विधि आयुर्वेद पंच कर्म से तात्कालिक लाभ दिखाई देते है डॉक्टर मनीष यादव ने बताया कि यह आयुर्वेद कैप तीन दिवसीय चल रहा है।हमारा प्रयास है कि आम जन मानस को हड्डियो के दर्द से राहत बिना आपरेशन के दिलाना है इस अवसर पर जड़ी बूटियों के विशेषज्ञ राजेश शुक्ला ने बताया आज आयुर्वेद में हड्डियो के दर्द में तुरंत जड़ी बूटियों के तेल एवं जड़ी बूटियों की दवा से तातकालिक लाभ देखे जा सकते है जो शरीर के अन्य अंगों को सुरक्षित रखती है।इस शिविर में लगभग 110 मरीजों ने लाभ प्राप्त किया मुख्य सहयोगी आयुर्वेद कैंप में नरनारायण कंपनी के विमलेश,कमलेश ने सहयोग किया इस शिविर में डॉक्टर मुकेश कुमार,डॉक्टर अंकित राजपूत,अंजली विजयेंद्र,कीर्ति,तनु, सुप्रिया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *