कानपुर
कानपुर में आए दिन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शहर की अन्य चोरी में शामिल तीन शातिर चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जो कि एक पशु चिकित्सक की कार से चोरी की घटना को अंजाम देते रहते थे
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी पश्चिम आकाश पटेल ने शहर में हुयी तीनों चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पश्चिमी जोन और कानपुर के अन्य थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी जिसमें पश्चिम जो की सर्विलांस और थाना चौबेपुर की पुलिस ने तीन शातिर चोर अमित गौतम,ओम जी उर्फ शाखा, सुधांशु गौतम को एक कार स्विफ्ट डिजायर,एक पल्सर बाइक ,एक टीवी ,एक एसी,एक लैपटॉप,एक टेबलेट ,23 मोबाइल,एक लाख बयासी हज़ार रुपए नगद ,और अन्य सोने व चांदी के आभूषण सहित गिरफ्तार कर लिया है
एडीसीपी आकाश पटेल ने यह भी बताया कि इसमे जो अमित है इसका आपराधिक इतिहास भी है जिसके ऊपर वर्ष 2011 से लगातार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं पुलिस की पूछताछ में इस सभी आरोपियो ने थाना ककवन और थाना गुजैनी क्षेत्र में हुयी चोरी की घटना को भी कबूला है
बाईट :- आकाश पटेल, एडीसीपी पश्चिम