ई0वी0एम, वी0वी0पेट मशीन हटाओ बैलट पेपर से मतदान करो

 

 

आज, कानपुर नगर के जागरूक मतदाता द्वारा समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला के नेत्रत्व में राष्ट्रपति भारत सरकार को प्रेषित ज्ञापन ACM पंचम के द्वारा EVM को हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया गया!ज्ञापन में निष्पक्छ पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने चुनावृ सुधार के लिए निम्न लिखित मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया

मतदान के लिए ई0वी0एम और वी0वी0पेट मशीन मतदान के लिए प्रयोग की जा रही प्रक्रिया निष्पक्छ, स्वतंत्र और पार दर्शी नहीं है EVM मशीन की तकनीक और प्रक्रिया क्या है यह देश के बड़े से बड़े सर्वोच्च पद पर बैठे लोगो को भी नहीं पता एलेक्सन कमिशन को भी नहीं पता मतदान के लिए बैलेट पेपर अशिक्षित, शिक्षत सभी के लिए सुविधा जनक और मताधिकार शुरक्षित रहता है2022 विधान सभा चुनाव में पोस्टल बैलेट की गिनती में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर आगे थी बीजेपी मात्र 90 सीट पर किंतु अंतिम परिणाम में 225 सीट जीत जाती है क्यों लोकसभा चुनाव एक ही दिन में करायें जाए और मतदान समाप्त के बाद मत गणना कराई जाए CCTV कैमरे की निगरानी में कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुनींद्र शुक्ला, साधु यादव, गोविंद त्रीपाठी,सुरेश गुप्ता , नसीम रज़ा, योगेंद्र कुश्वहा, वरिष्ठ नेता सुरजीत सिंह, चंद्र शेखर यादव, यामीन खां, वासित सिद्दीकी, सुरेश गुप्ता, अर्चना रावल, हरि प्रशाद कुश्वहा, संगीता कुशवाह, शोएब अख्तर, अनिल सोनकर, इंमतियाज़ कूरेशी आदि लोग रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *